Himachal : HRTC Bus Stop On 18 October: 18 अक्टूबर को नहीं चलेगी एचआरटीसी की बसें : जानिए क्या है कारण : Read Full News

News Updates Network
0


हिमाचल पथ परिवहन निगम चम्बा की कार्यशाला में संयुक्त समन्वय समिति के पदाधिकारियों व समस्त परिवहन कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। 


संयुक्त समन्वय समिति चम्बा के अध्यक्ष ओम शंकर ने कहा कि बीते चार दिनों से मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए रोजाना गेट मीटिंग आयोजित की जा रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है। सितंबर माह के वेतन का भुगतान पिछ्ले कल किया गया है। 

वहीं, कर्मचारियों के डीए लंबित हैं और ओवरटाइम, पेंशन ग्रेच्युटी व लीव इन कैश संबंधित मांगें अभी तक नहीं मानी गई हैं। उन्होंने बताया कि इन मांगों को पूरा करवाने के लिए 11 से 17 अक्तूबर तक पदाधिकारी गेट मीटिंग कर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। 


यदि इसके बावजूद उनकी मांगें पूर्ण न हुई तो वे 18 अक्तूबर को 24 घंटे का काम छोड़ो आंदोलन आरंभ करेंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन की होगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top