Himachal : Bilaspur : Suicide Case In Bilaspur: रेलवे प्रोजैक्ट में काम कर रहे व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या : जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
नयनादेवी: पुलिस थाना गांव कोट में आत्महत्या का मामला दर्ज हुआ है। मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल पुत्र धनेश प्रसाद निवासी वार्ड नंबर-1 खलवा खाफ टोला नोका नोतन दुबे पश्चिमी चम्पारण बिहार के रूप में हुई है। यह व्यक्ति यहां रेलवे प्रोजैक्ट में काम करता था। गत दिवस उक्त व्यक्ति ने एक पेड़ के साथ परने (कपड़ा) से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 

निरीक्षण करने पर लाश पर कोई भी चोटों के निशान नहीं पाए गए है  बताया जा रहा है कि वह गांव डोलां में रेलवे बाक्स कलवट का काम चला है जिस काम को रेलवे कंपनी ने सिंगला कंस्ट्रक्शन को दे रखा है तथा उन्होंने आगे इस कार्य को ठेकेदार परमा पटेल को दिया है जो 6-7 लेबर को साथ लेकर इस कार्य को कर रहा है। राजेंद्र पटेल करीब एक महीने से इस कंपनी में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि 2-3 दिनों से राजेंद्र पटेल काम नहीं कर रहा था।


उसने परमा पटेल को इस बारे बता रखा था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। आज परमा पटेल अन्य मजदूरों के साथ साइट पर चला गया तथा राजेंद्र पटेल कमरे में ही था। करीब साढ़े 12 बजे दोपहर को जब परमा पटेल अन्य साथियों के साथ साइट पर चाय पीने बैठे तो साइट इंजीनियर राकेश कुमार भी वहां पर मौजूद था। 


उन्होंने सामने देखा तो परमा पटेल के कमरे के साथ ऊपर की तरफ जंगल में एक व्यक्ति पेड़ के साथ लटका हुआ था जिस पर ये सभी लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि राजेंद्र पटेल ने परना गले में बांध कर पेड़ के साथ फंदा लगा लिया था। डी.एस.पी. नयनादेवी पूर्ण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top