Punjab : Mohali : मोहाली में बिना भेदभाव हो रहा विकास: Read Full News

News Update Media
0

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली का दौरा किया व विभिन्न वार्डों में विकास कार्य शुरू हुए। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू ने कहा कि पूरा मोहाली जिला उनका है, यहां बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है। उनके द्वारा विकास आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इनमें विपक्षी पार्षद वार्ड भी हैं। इस अवसर पर मेयर अमरजीत सिंह जीती, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी उनके साथ रहे। उन्होंने 80 लाख रुपए की लागत से आसन्न जल बूस्टर कार्य का उद्घाटन किया। 

इस वाटर बूस्टर से फेज दो और चार में पानी आपूर्ति की जाएगी। इसके शुभारंभ के बाद क्षेत्र के लोगों को पानी की आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री फेज 4 के बाजार में सिद्धू कोटा स्टोन की स्थापना और सीवरेज सिस्टम अपग्रेड करने के कार्य का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम अपग्रेड के बाद सीवरेज जाम की समस्या नहीं आएगी और बाजार के सामने कोटा स्टोन से मार्केट लुक भी खूबसूरत होगा।

एक अन्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मोहाली के एक विपक्ष के फैज वार्ड पार्षद गुरमीत कौर के क्षेत्र में फुटपाथ, पी पुलों और सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करवाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री राजनीतिक सलाहकार और बाजार समिति के अध्यक्ष हरकेश चंद शर्मा, राजिंद्र सिंह राणा पूर्व राष्ट्रपति नगर परिषद मोहाली, जसप्रीत कौर, देविंदर वालिया, रूपिंदर रीना (तीनों पार्षद), राजा कंवरजोतो सिंह, बलबीर सिंह प्रेजिडेंट मार्केट फेज 4, राजिंद्र चौहान, गुरमीत लाडी, राजकुमार बत्रा, राजिंदर, नरिंदर सिंह, मनप्रीत, एसएस सोढ़ी, हरजीत सिंह, परमिंदर सिंह, जतिंदर, डा. गुरदीप सिंह, नवदीप नवी, रवि, रजनी सोढ़ी, जतिंदर, प्रभजोत कौर, चरणजीत कौर, सुखपाल, सुखदीप सिंह, चैतन्य, गुलाटी, दर्शन, हरजिंदर, अमरजीत, बलदेव धनोआ, करण, परमजीत चौहान, एचएस कंवल व अन्य निवासी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top