IPL Phase 2 : गायकवाड़ की गजब की पारी से जीते सुपरकिंग्स: पहले मैच में मुंबई की हार :Read Full News

News Update Media
0
कोरोना की मार के बाद आईपीएल 2021 का घमासान फिर से शुरू हो चुका है। रविवार को फेज दो के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया। गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 88 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे और 20 ओवर में चेन्नई को 156 रन तक पहुंचाया। इसके बाद चेन्नई ने मुंबई की टीम 136 रन पर ही रोक दी। मुंबई के लिए तिवारी ने 50 रन की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

हालांकि मुंबई के टें्रट बोल्ट और एडम मिल्रे ने उनकी शुरुआत बिगाड़ दी और 24 रन पर चेन्नई की टीम ने चार बल्लेबाज खो दिए। प्लेसिस और मोइन अली खाता नहीं खोल पाए, रैना चार और धोनी तीन रन बनाकर चलते बने, जबकि रायुडू रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और टीम को 156 के स्कोर तक पहुंचाया। ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्रे और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट मिले। बता दें कि अनफिट रोहित ने यह मुकाबला नहीं खेला।


इंडियन प्रीमियर लीग का फेज-2 शुरू हो चुका है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में खेला गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यूएई में हो रहे फेज-2 में कुछ शर्तों के साथ प्रशंसकों के लिए स्टेडियम के दरवाजे खोल दिए हैं। फैन्स को स्टेडियम में मास्क पहनना जरूरी होगा, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। शारजाह और आबूधाबी में 48 घंटे पहले का आरटीपीसीआर की रिपोर्ट होने पर ही एंट्री मिलेगी, जबकि दुबई में आरटीपीसीआर की जरूरत नहीं है। वैक्सीन के दो डोज लेने वालों को एंट्री मिल जाएगी। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाने वाले प्रशंसकों को स्टेडियम में वैक्सीन के दोनों डोज लिए जाने वाली सर्टिफिकेट के साथ ही एंट्री मिलेगी।

प्रशंसकों को सोशल डिस्टेंसिंग के भी सभी नियमों का पालन करना होगा और हर समय मास्क पहनना होगा। केवल 12 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीकाकरण प्रमाण ले जाने से छूट दी गई है। शारजाह में चीजें थोड़ी अलग हैं। इस स्टेडियम में 16 साल से कम उम्र के लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही उन्हें 48 घंटे में हुए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट भी लानी होगी। खेल देखने के लोगों के लिए अल होसन ऐप पर ग्रीन स्टेटस जरूरी है। इन सब चीज़ों के साथ फैंस को अपने वैक्सीनेशन प्रूफ को भी लाना अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top