Himachal : Una : अचानक बैंक से निकल गया 22 लाख कैश- अब पुलिस करेगी जांच : Read Full News

News Updates Network
0
ऊना  : जिला मुख्यालय स्थित कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा में 22 लाख रुपए का कैश कम होने का मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। गौरतलब है कि इस मामले की जांच पहले विभागीय स्तर पर की जा रही थी लेकिन अब बैंक अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी इस मामले की जांच में कूद पड़े हैं। बैंक के एजीएम ने इस मामले के संबंध में एसपी ऊना को शिकायत सौंपी थी। इतना ही नहीं इसी घटनाक्रम के दौरान बैंक के दराज से नकली नोट भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है। 

हालांकि इस घटना को लेकर बैंक का कोई भी अधिकारी सार्वजनिक टिप्पणी करने से गुरेज कर रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कैश कम होने के मामले के संबंध में पहले रिकॉर्ड को कब्जे में लिया जाएगा। वही बैंक के दराज से नकली नोट बरामद किए जाने की घटना की भी निष्पक्षता से जांच अमल में लाई जाएगी। उधर बैंक प्रबंधन द्वारा ब्रांच में 22 लाख रुपए का कैश कम होने के मामले को लेकर ब्रांच मैनेजर, कार्यकारी अधिकारी और कैशियर को सस्पेंड कर दिया गया है। 

नित नए विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले कांगड़ा कॉऑपरेटिव बैंक की ऊना जिला मुख्यालय के डीसी ऑफिस के सामने स्थित ब्रांच में 22 लाख रुपए का कैश कम होने की घटना से हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों हुई इस घटना के बाद बैंक प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच बिठा दी थी। लेकिन अब बैंक के एजीएम ने इसी मामले को लेकर पुलिस के पास भी शिकायत सौंपी है। जिसके बाद बैंक प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस विभाग भी इस मामले की जांच में कूद पड़ा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांगड़ा बैंक की मेन ब्रांच में 22 लाख रुपए का कैश कम पाया गया था। कैश कम होने की सूचना से बैंक में मचे हड़कंप के बाद आरंभिक जांच के दौरान दराज से नकली नोट बरामद होने की भी घटना सामने आ गई।

 जिसके चलते बैंक प्रबंधन द्वारा मामले पर जांच बैठा दी गई। इतना ही नहीं स्थानीय ब्रांच मैनेजर के साथ साथ कार्यकारी प्रभारी और कैशियर को आनन-फानन में सस्पेंड भी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस को बैंक के एजीएम द्वारा बैंक के ही दराज में नकली नोट मिलने और करीब 22.40 लाख रुपए का कैश कम होने की शिकायत सौंपी गई है। पुलिस द्वारा मामले में आरंभिक जांच की जाएगी जिसके बाद इस घटना के तहत एफ आई आर दर्ज करने या फिर आगामी कार्रवाई करने पर निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top