Himachal : Nahan : CBI Investigation: पांवटा साहिब में CBI की दस्तक- इंडियन टेक्नोमेक उद्योग का खंगाला रिकॉर्ड : Read Full News

News Updates Network
0
नाहन: 6 हजार करोड़ रूपए के इंडियन टेक्नोमेक उद्योग घोटाले के मामले में सीबीआई की 7 सदस्य टीम ने पांवटा साहिब में दबिश दी है। सीबीआई की टीम ने रिकॉर्ड खंगाला और कंपनी से कुछ सेंपल साथ ले गए। टीम ने करीब 5 घंटे तक जांच की है। इस घोटाले का भांडाफोड़ 2014 में सीआईडी की टीम ने किया था। जिसके बाद घोटाले की परतें खुलती गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन टेक्नोमेक घोटाले के संबंध में सीबीआई की बुधवार को 7 सदस्य टीम सुबह साढ़े 8 बजे पांवटा साहिब सर्च वारंट के साथ पहुंची है। प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा इंडियन टेक्नोमेक का यह घोटाला वर्ष 2014 में सामने आया था। इस मामले की जांच में सीबीआई सहित 3 जांच एजेंसियों को शामिल किया गया है, जिसमें हिमाचल का राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी शामिल है। बता दें कि इंडियन टेक्नोमेक का यह घोटाला करीब 6 हजार करोड़ रूपए के आसपास का है, जिसमें हिमाचल की 2175 करोड़ रूपए की हिस्सेदारी बनती है। 

बता दें कि 2019 में इंटरपोल द्वारा भी इंडियन टेक्नोमेक उद्योग के मालिक राकेश शर्मा के खिलाफ राज्य सीआईडी की सिफारिश पर रैड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। इस घोटाले का मास्टर माइंड राकेश शर्मा अब भी फरार है, जिसकी लोकेशन कई बार विदेशों में पाई गई। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम सुबह साढ़े 8 बजे पांवटा साहिब पहुंची टीम ने रिकॉर्ड को खंगाला तथा कंपनी से कुछ सेंपल साथ ले गए। सीबीआई की यह कार्रवाई डेढ़ बजे तक चली। उधर सिरमौर जिला के राज्य कर एवं कराधान आयुक्त प्रीत पाल सिंह ने सीबीआई के यहां पहुंचने की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top