Himachal : Mandi : Jyoti Death Case : SP Mandi की अपील- अफवाहों पर न जाएं लोग- पुलिस गहनता से कर रही जांच : जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
मंडी: एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे जोगिंद्रनगर के ज्योति मौत मामले (Jyoti Death Case) में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें. इस मामले में पुलिस हर पहलू की गंभीरता और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। 

डीआईजी मंडी के नेतृत्व में उन्होंने खुद मौके पर जाकर सारे मामले की जांच पड़ताल की है. जो भी साक्ष्य मिल हैं उन्हें जांच के लिए फारेंसिक लैब भेज दिया गया है. वहीं मृतका के शव की पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की जो कुछ भी शंकाएं थी, उन्हें खुद मौके पर जाकर दूर कर दिया गया है. जब ज्योति लापता हुई थी तो उसके बाद परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर उसे हर जगह तलाशा गया था और तलाशी अभियान में भी कोई कोताही नहीं बरती गई थी।

जिस स्थान पर शव मिला है उस स्थान पर शव होने की आशंका किसी को नहीं थी. इसलिए उसके काफी करीब पहुंचने के बाद भी पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पाई थी. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि पुलिस किसी भी मामले में ढील नहीं बरतती और इस मामले की भी पूरी निष्पक्षता से जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं इस पूरे मामले पर मृतका ज्योति के पिता बृजभूषण का भी पक्ष सामने आया है. उन्होंने जोगिंद्रनगर में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान पुलिस द्वारा की जा रही जांच पड़ताल पर अपना संतोष जताया है।

उन्होंने कहा कि फारेंसिक रिपोर्ट से पता चल जाएगा कि यह हत्या है या कुछ और. उन्होंने कहा कि वे बेवजह किसी पर लांछन नहीं लगाना चाहते और पुलिस की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

बता दें कि बीते एक महीने से लापता ज्योति का शव बीती 7 सितंबर को उसके घर के पीछे वाले जंगल से गली सड़ी अवस्था में बरामद हुआ था. इस मामले को अब राजनैतिक रंग दिया जा रहा है और इसी बात को लेकर बीते कल जोगिंद्रनगर में चक्का जाम भी किया गया था. यही कारण है कि डीआईजी मंडी ने खुद मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद एसपी मंडी ने मीडिया को मामले की सारी जानकारी दी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top