Himachal : Mandi: पराशर में पैर फिसलने से नहीं गिरे थे 2 युवक: धक्का देकर उतारा था मौत के घाट: जानिए क्या है पूरा मामला : Read Full News

News Updates Network
0
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 26 जून की रात को पराशर की पहाडि़यों से लौटते वक्त खाई में गिरने से जिन दो युवकों की मौत हुई थी, उस मामले में अब हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है।

पुलिस ने खाई में गिरे तीसरे युवक और दोनों मृतक युवकों के परिजनों की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इस घटनाक्रम पर धारा 302 और 506 के तहत मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. मामले की फिर से जांच की जाएगी।

कुछ ऐसा हुआ था 26 जून की रात को 26 जून को द्रंग क्षेत्र के चार युवक प्रवीण कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार और हेमराज ट्रेकिंग करने पराशर की पहाडि़यों पर गए हुए थे. लौटते वक्त इन युवकों को कोहली का पधर नामक स्थान पर रात हो गई और इन्होंने टेंट लगाकर यहीं पर रात गुजारने का निर्णय लिया।

पुलिस को पहले बताया गया था कि तीन युवक रात को टेंट से बाहर शौच करने निकले और पांव फिसलने से खाई में गिर गए. हादसे में प्रवीण कुमार और पवन कुमार की मौत हो गई थी, जबकि कृष्ण कुमार बच गया था।

घटना के दो महीने बाद अब कृष्ण कुमार और दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उस दिन हेमराज ने तीनों को धक्का दिया था, जिसमें प्रवीण और पवन की मौत हो गई थी. मामले में रोचक यह है कि कृष्ण कुमार खुद चश्मदीद बनकर सामने आया है।

प्रारंभिक तौर पर यही सामने आ रहा है कि उस दिन चारों ने शराब पी और उसके बाद इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद ही यह सारा घटनाक्रम हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top