Himachal : Landslide In Himachal :शिमला के बधाल में दरका पहाड़- NH-5 पर वाहनों की आवाजाही ठप : Read Full News

News Updates Network
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के बधाल इलाके में नेशनल हाईवे-5 (National Highway-5) पर एक पहाड़ भरभरा कर गिर गया. इस भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध हो गया है. हालांकि अभी तक कोई मानव या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एक टीम मौके के लिए रवाना की है।

वहीं, इस हादसे का एक वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय ये हादसा हुआ, तो मौके पर लोग मौजूद थे. जैसे ही पहाड़ भरभरा कर गिरने लगा तो लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

बता दें कि इससे पहले किन्नौर के सांगला-छितकूल मार्ग पर 25 जुलाई को बड़ा लैंडस्लाइड हुआ था. यहां पहाड़ से पत्थर गिरने से एक टूरिस्ट वाहन चपेट में आ गया था. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे.  बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश के चलते लगातार भूस्खलन की खबरें आ रही है।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top