Himachal : Hamirpur : बीजेपी के राज में लोकतंत्र तबाह होने का बढ़ा खतरा: राणा : Read Full News

News Updates Network
0
सुजानपुर: बीजेपी सरकार की तरफ से आंकड़ा आया है कि हाल ही में 15 लाख लोग और बेरोजगार हो गए हैं। हालांकि यह आंकड़ा बीजेपी सरकार की तरफ से आया है तो झूठा तो होगा ही। क्योंकि बीजेपी ने अपनी राजनीति का आधार ही झूठ को बना लिया है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत धमड़ियाणा के गांव में मैहलडू में आयोजित महिला सम्मान समारोह के दौरान एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। राणा ने कहा कि बीजेपी ने न केवल अपनी स्वार्थ की राजनीति से देश को गर्दिश में डाला है बल्कि पूरे देश में तनाव और अभाव का माहौल बनाकर रख दिया है। 

भ्रष्टाचार के बोलबाले में महंगाई रोज आम आदमी के जीवन को दुश्वार कर रही है। सरकार आम आदमी के मुद्दों को हल करने पर पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। लेकिन फिर भी सरकार द्वारा आम आदमी को कुचलने की जिद्द कम नहीं हो रही है। आम आदमी का सरकार और सिस्टम से भरोसा उठ चुका है।  आलम यह है कि अब सरकार के हर सरकारी सिस्टम से आम आदमी डरने लगा है। बीजेपी सरकार के राज में फैली अफरा-तफरी व अराजकता के कारण लोकतंत्र के तबाह होने का खतरा बढ़ा है। जिसको लेकर बीजेपी के सिवाय देश का हर नागरिक चिंतित हो रहा है। इस अवसर पर सुजानपुर की ग्राम पंचायत धमड़ियाणा के मैहलडू गांव में आयोजित महिला मंडल सम्मान समारोह में स्थानीय महिला मंडल को 12 हजार व टेंट देकर सुजानपुर के विधायक एवं राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने सम्मानित किया है।

कार्यक्रम के बाद जनसमस्याओं को सुनते हुए विधायक राणा ने मैहलडू से लोहार बल्ली तक की सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने की घोषणा भी की। इसके अतिरिक्त विधायक राजेंद्र राणा ने बमसन के कई गांवों का दौरा करके जन समस्याओं को सुना। जिनमें से कई जन समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया और बाकियों को जल्द निपटाने का वायदा दिया व इसी बीच चरियाँ दी धार में सामुदायिक भवन बनाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर सर कल्याणकारी संस्था के जिला अध्यक्ष लेखराज ठाकुर, कैप्टन प्रभात सिंह प्यार चंद , पूर्व उपप्रधान कश्मीर सिंह, सूबेदार सुरजीत कुमार, महिला मंडल प्रधान विद्या देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top