Himachal : Bilaspur : Covid Vaccine : जिला में 4 सितम्बर को विभिन्न स्थानों पर लगेंगे कोविड रोधी टीके: Read Full News

News Updates Network
0
बिलासपुर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 4 सितम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।

उन्होंने बताया कि जिला में 4 सितम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र औहर, घंडीर, बडगांव, औहर, घंडीर, बडगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऋषिकेश, कपाहडा, कलोल, गाह, मरोतन, भेडी, बुहड़, पनौल, गेहडवी, उप स्वास्थ्य केन्द्र डाहड, धरार, खालसाई, नखलेडा, बलोह, कोटलु, छत, मलागन, सुन्हनी, बल्हीमलेटा, बैहल, बलडा, गुगा गेहडवीं, फटोह, मलराओं, दशलेहडा, घराण, डोहक, करलोटी, नागरिक चिकित्साल्य घवाण्डल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरसुह, स्वाहन, बैहल, टोबा, भाखड़ा, सलोआ, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र जगातखाना, उप स्वास्थ्य केन्द्र नकराणा, लखनु, जड़ोरी, दबट, मजारी, मंडयारी, मलेटा, टारवाड, ग्राम पंचायत माकडी, कुटेहल्ला में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेड़ा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल, तल्याना, मेहरी काथला, बड्डू शाहनी, लेहडी सरेल, बप्याड, सुशनाल, मल्यावर, कार्यल्ग, कुह मझवाड, पंतेहडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोठी, डंगार, बाडीमझेडवा, लेठावी, चुराड़ी, तलवाडा नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बग्गी सुंगल, नम्होल, छडोल, भजुन, मलोखर, राजपुरा, मण्डी मानवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र भोली डब्बर, सलनु, कोठीपुरा, कुड्डी, तरेड, लुहणू कनैता, चांदपुर-1, निचली भटेड, बामटा, धारटटोह-1, धारटटोह-2, एनटीपीसी जमथल-1, एनटीपीसी जमथल-1, आयुर्वेदिक  स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, जामली, कंदरौर, एम्स कोठीपुरा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में भी कोविड रोधी वैक्सिन लगाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top