Himachal : फटा बादल: 20 Km के दायरे में हुआ नुकसान- फसल और सेब बगीचे तबाह : Read Full News

News Updates Network
0
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में मौसम के फेरबदल के कारण जारी भारी बारिश के दौर के बीच सूबे के अलग-अलग इलाकों से कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं की ख़बरें सामने आ रही हैं। 

इस सब के बीक सूबे के कुल्लू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां स्थित बाह्य सराज की रघुपुर घाटी में भारी बारिश के बीच बादल फटने की खबर सामने आ रही है।


बतौर रिपोर्ट्स, रघुपुरगढ़ में बादल फटने के कारण काफी ज्यादा तबाही हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद फटे बादल के बाद पूरी घाटी में अफरातफरी मच गई। बादल फटने से बालागाड़ में आई बाढ़ से करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। यहां मटर की खेती के साथ मक्की, दालों की फसल को नुकसान पहुंचा है। 


कई जगह बाढ़ का मलबा बगीचों में आने से सेब के पौधे भी बह गए हैं। रोहाचला-फनौटी-जुहड़ सड़क के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया है। इससे पहले 22 सितंबर को भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। फनौटी पंचायत के प्रधान दौलत चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार फनौटी पंचायत में बादल फटा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top