Himachal : "Yellow Alert"... शिमला नदी-नालों के पास न जाएं लोग : Read Full News

News Update Media
0


शिमला में भारी बारिश की एडवाइजरी जारी; कुफरी में 45, जुब्बड़हट्टी में 41,शिमला में 35 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड


शुक्रवार रात को जिला शिमला के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। हालांकि 12 सितंबर को भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। गत रात्रि हुई बारिश की वजह से कई जगह लैंडस्लाइड होने की भी सूचना है। बारिश के चलते कई सड़कों पर डंगे गिरने से यातायात व्यवस्था भी अवरूद्ध रही है। हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसमें कोई उल्लेखनीय परिवर्तन रिकार्ड नहीं किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से जारी बुलेटिन के तहत बारिश का यह क्रम 17 सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि 12 सितंबर को कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।

ऐसे में लोग नदी-नालों व भू-स्खलन के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिमला के कुफरी में सबसे ज्यादा 45 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में भी 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में शुक्रवार रात्रि को 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि कई क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद कुछ सड़कों पर लैंडस्लाइड हुआ है। इसकी वजह से कई जगह कुछ देर तक यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि बरसात का यह क्रम अभी 17 सितंबर तक जारी रहेगा। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top