Himachal: Shimla:हीरानगर में पहाड़ी दरकी-बड़ी चट्टान गिरकर सड़क पर पहुंची:मकान को खतरा : Read Full News

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश (Himachal News) की राजधानी शिमला में भारी बारिश के बाद जगह-जगह भूस्खलन से व्यापक नुकसान हुआ है। बीती रात करीब दो बजे हीरानगर के हथिनी धार क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से एक बड़ी चट्टान गिरकर सड़क पर आ गई। इससे साथ लगते पूर्व एमएलए(MLA) बलदेव शर्मा के मकान को नुकसान पहुंचा है। 

चट्टान  मकान के बाहर सुरक्षा दीवार पर जा गिरी। इससे सुरक्षा दीवार, पिलर, मकान का छज्जा व नींव हिल गई है। मकान में रह रहे करीब 15 परिवारों के लिए खतरा पैदा हो गया है। अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।

पहाड़ी पर बना पानी का टैंक भी गिर सकता है। वहीं, भूस्खलन के बाद हीरानगर-टुटू संपर्क मार्ग( Hiranagar - Tutu Road) बंद हो गया। पुलिस मौके पर मौजूद है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन वाली जगह के पास मकान बनाने के लिए खुदाई का काम चला हुआ था, जिसकी वजह से पहाड़ी दरक गई। लोक निर्माण विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। 

सड़क बहाली का काम चल रहा है। उधर, बालूगंज चौक पर भी सड़क पर दरारें आ गई हैं। स्थानीय पार्षद किरण बावा ने कहा कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है। सड़क कभी भी ढह सकती है।  


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top