Himachal Pradesh:चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हरियाणा के पर्यटकों की दंबगई, स्थानीय युवकों को पीटा : जानें क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में पड़ोसी राज्यों के पर्यटकों की गुंडागर्दी और मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 (National Highway) पर सामने आया है. मंडी जिले के सुंदरनगर में हराबाग में हरियाणा नंबर की पर्यटक कार में सवार कुछ लोगों ने पास न देने के चलते युवकों की पिटाई कर डाली. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए थे, बावजूद इसके पर्यटक स्थानीय युवकों से मारपीट करते रहे. काफी समय तक हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया और वाहन चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ी।

स्थानीय निवासी देवराज, कर्म सिंह, रवि सिंह व खेम राज ने बताया कि मारपीट के दौरान कोई भी मदद को आगे नहीं आया और न ही किसी ने पुलिस को कोई सूचना दी. सुंदरनगर थाना प्रभारी कमलकांत ने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है. मामले में पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों द्वारा प्रदेश के लोगों के साथ लगातार मारपीट और बदसलूकी के मामले बढ़ रहे हैं।

मंडी और कुल्लू जिले में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. मंडी में पंजाबी टूरिस्ट ने जहां एक युवक की अंगुली काट दी थी. वहीं, मनाली में पंजाबी टूरिस्ट ने तलवारें लहराई थी. वहीं, कुल्लू में हरियाणा के टूरिस्ट को मार खानी पड़ी थी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top