Himachal Pradesh :एसएमसी शिक्षकों के स्थान पर नहीं होगी दूसरे शिक्षकों की नियुक्ति : CM जयराम ठाकुर

Kashyap Sunil
0

मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam) ने कहा कि प्रदेशभर में एसएमसी के तहत तैनात 2555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा और उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षक को तैनाती नहीं दी जाएगी। 

यह बात उन्होंने आज बल्हघाटी के डडौर में हिप्र शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नजरंदाज नहीं किया जा सकता और सरकार इनके बारे में पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि पहले SMC शिक्षकों के स्थान पर अन्य शिक्षकों को तैनाती दे दी जाती थी, जिससे उन पर रोजगार का संकट पैदा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा, ताकि इस वर्ग पर कोई विपदा न आए।


इस दौरान सीएम (CM) के समक्ष शिक्षक महासंघ ने अपनी जो भी मंागें रखी, उन्हें लेकर सीएम ने मंच से कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर को एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के सभी वर्गों को बारी-बारी बुलाकर बैठकें करके उनकी मांगों को सुनने और उन्हें सरकार के समक्ष रखने के निर्देश जरूर दिए। शिक्षक कहीं न कहीं मंच से बड़ी घोषणा की आस लगाए बैठे थे, लेकिन ऐसा करने से सीएम ने परहेज ही किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, हिप्र शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा और प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top