Bilaspur : दो साल से घर में हो रही थी चोरी , CCTV की मदद से पकड़ी गई चोर- किराएदार ही निकली चोर: जानिए क्या है पूरा मामला

News Updates Network
0


बिलासपुर (Bilaspur) शहर के लखनपुर इलाके में एक बैंक मैनेजर(Bank Manager) के घर में पिछले लगभग 2 साल (Before Two Years) से किराए पर रह रही एक महिला लंबे समय से कथित तौर पर इनके घर से सोने के गहने चुराती  रही। घर में किराएदार होने के कारण परिवार के लोगों को उस पर शुरू में शक नहीं हुआ लेकिन बार-बार घर में रखे हुए गहनों को चुराने की वारदातें होने के कारण परिवार परेशान हो गया। 

कई कई दिनों के अंतराल में घर से बैंक मैनेजर की पत्नी उसकी बहू आदि के सोने के आभूषण चोरी होना बंद नहीं हुए तो उनके बेटे ने घर में चुपचाप बिना किसी को बताए सीसीटीवी(CCTV) कैमरा स्थापित कर दिया और उनके प्रथम दृष्ट्या संदेह के दायरे में आ रही घर में रह रही किराएदार महिला को एक दिन परखना चाहा। परिवार के लोग महिला को यह कहकर घर से चले गए कि वे अपने पैतृक घर जा रहे हैं लेकिन वह घुमारवीं चले गए। 

बैंक मैनेजर(Bank Manager) जगदीश चौहान का कहना है कि वह जैसे ही परिवार के साथ गाड़ी में घुमारवीं जाने के बाद वापिस आ रहे थे तो उनकी किराएदार इस महिला ने उन्हें फोन पर पूछा कि वे कहां है और कुछ बहानेबाजी से जानकारियां जुटाने की कोशिश की। जैसे ही वे थोड़ी दूर गाड़ी लेकर पहुंचे तो बैंक मैनेजर के बेटे के मोबाइल (Mobile) पर मैसेज आ गया कि कोई इंसान घर के अंदर घुसा है। परिवार ने तुरंत अपने घर के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को फोन करके कहा कि वे जाकर देखें कि कौन चोर घर में घुसा है। जब परिवार के निर्देश पर घर के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू हुई तो चोरी को अंजाम देने वाली किराएदार महिला ने बैंक मैनेजर का घर अंदर से बंद कर लिया और भीतर से बाहर निकलने वाले किसी और दरवाजे से बाहर की ओर जाकर छुप गई ताकि किसी को पता ना चले लेकिन जब बैंक मैनेजर वापस अपने परिवार के साथ पहुंचा तो खुलासा हुआ कि चोरी को अंजाम देने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी किराएदार ही है जो कि राजपुरा(Rajpura) इलाके की रहने वाली है उसके पति के अपने ट्रक आदि भी हैं। 

बैंक मैनेजर जगदीश चौहान ने बताया कि वे सभी हक्के बक्के रह गए कि इतने लंबे समय से उनकी किराएदार यही महिला उनके घर से चोरी हो रहे सोने के गहनों को चोरी कर रही थी। चौहान ने बताया कि इससे पहले भी जब जब वे अपने घर से बाहर किसी फंक्शन में जाते थे या होटल में खाना खाने के लिए गए या अपने गांव गए तो पीछे से यही महिला उनके घर से कीमती सोने के गहने चोरी कर लिया करती थी लेकिन परिवार इस महिला तक पहुंचने में कामयाब नहीं होता था क्योंकि घर में कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था इस बार जगदीश चौहान के बेटे ने एक सुनियोजित तरीके से चुपचाप घर में सीसीटीवी(CCTV) स्थापित कर दिए और इसका लिंक अपने मोबाइल को ले लिया है ताकि अगर घर में कोई भी घुसे तो तुरंत मोबाइल पर मैसेज आ जाए कि किस समय और  कौन व्यक्ति घर में चोरी के इरादे से घुसा है और वह व्यक्ति तुरंत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाए ताकि उसे रंगे हाथों पकड़ा जा सके।

जगदीश चौहान(Jagdish Chauhan) ने बताया कि जब उन्होंने महिला को अपने घर के अंदर घुसा हुआ पाया तो उनका शक यकीन में बदल गया और उन्होंने इस मामले में पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अब इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली है। जगदीश चौहान ने बताया कि जब उन्होंने इससे आरोपों के दायरे में आई हुई महिला जो कि उनकी किराएदार हैं उसे अपने घर के अंदर घुसा हुआ सीसीटीवी कैमरे के जरिए पकड़ा तो यह महिला माफी मांगने लगी और कहने लगी कि उसके मन में लालच आ गया था और उसने ही अब तक सभी चोरियों को अंजाम दिया है। 

जगदीश चौहान ने बताया कि महिला रोते हुए बोली थी कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेगी लेकिन इस बार वे पुलिस को कार्रवाई के लिए नहीं कहें। बैंक मैनेजर का कहना है कि लेकिन क्योंकि उन्होंने पिछले लगभग 2 वर्षों में अपने घर से लगभग 1400000 रुपए के गहने चोरी होने का नुकसान सहा है इसलिए अब उन्होंने सदर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज करवा दिया है।


इधर बैंक मैनेजर जगदीश चौहान की ओर से दर्ज करवाई गई (FIR) में आरोपों के दायरे में आई हुई महिला को जब पूछताछ के लिए सिटी पुलिस चौकी में बुलाया गया तो उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। वह गश खाकर गिर पड़ी और कहने लगे कि उसने चोरी को अंजाम नहीं दिया है। उसे जानबूझकर मकान मालिक का झूठे केस में फंसा रहे हैं उसके पास में मकान मालिकों ने ही कुछ समय पहले अपने घर की चाबी दी थी और बीच-बीच में जब मकान मालिक का कहीं चले जाते हैं तो उनके घर के छिटपुट काम वह निपटा देती थी, जिसके चलते  उसके पास उनके घर की चाबी रहती थी। 

एसएचओ सदर भूपेंद्र सिंह ठाकुर(SHO Bhupender Singh Thakur) ने बताया कि इस मामले में चोरी की एफ आई आर (FIR) दर्ज कर ली गई है जिस महिला को शक के दायरे में लिया गया था वह अचानक बीमार हो गई है और उसकी गंभीर तबीयत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला(IGMC Shimla) के लिए रेफर कर दिया गया है जहां पर उसे इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस जल्द ही सारे तथ्यों का अन्वेषण करेगी और जो भी तथ्यों में सच्चाई होगी उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top