बिलासपुर :चंडीगढ़ मनाली NH पर लगा लम्बा जाम ,यात्री परेशान

News Updates Network
0
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बीते सात घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है. यहां पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. दरसअल, एक ट्रक यहां पर कुछ दिन पहले हादसे का शिकार हुआ था. इसे अब खाई से निकालने के लिए मौके पर क्रेन्स पहुंची हैं. इस वजह से अब जाम लग रहा है. टूरिस्ट और आम जनता को जाम से खासी परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार, चण्डीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर के जामली में पास यातायात बाधित हुआ है. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. खाने-पीने के लिए खाद्य सामग्री की उपलब्धता नहीँ होने के कारण पर्यटकों और यात्रियों भूख प्यास से को पहाड़ समान परेशानियां  उठानी पड़ रही हैं. हालांकि, अब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल करने का काम  शरू किया है।

चण्डीगड़ -मनाली महत्वपूर्ण एन-एच पर जाम लगना आम बन चुका है. बिलासपुर से स्वारघाट के बीच प्रायः पंजाब-हरियाणा व अन्य राज्यों से आने वाले पर्यकटों को अक्सर जाम लगने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनता ने माँग की है कि समय रहते प्रशासन व सम्बन्धित विभाग  इस समस्या के समाधान के प्रति सकरात्मक कदम उठाए. दरसअल, मौजूदा समय में मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां गाड़ियों की संख्या बड़ी है।

चण्डीगड़ -मनाली महत्वपूर्ण एन-एच पर जाम लगना आम बन चुका है. बिलासपुर से स्वारघाट के बीच प्रायः पंजाब-हरियाणा व अन्य राज्यों से आने वाले पर्यकटों को अक्सर जाम लगने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनता ने माँग की है कि समय रहते प्रशासन व सम्बन्धित विभाग  इस समस्या के समाधान के प्रति सकरात्मक कदम उठाए. दरसअल, मौजूदा समय में मैदानी इलाकों में काफी गर्मी पड़ रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां गाड़ियों की संख्या बड़ी है।

चंडीगढ़ से कीरतपुर होते हुए ऊना-जाहू होते हुए मंडी पहुंचा जा सकता है. यह वैकल्पिक मार्ग है. ऐसे में जाम से बचा जा सकता है. हालांकि, यहां से अतिरिक्त सफर करना पड़ सकता है, लेकिन जाम से बचा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top