देहरा: एचआरटीसी बस चोरी मामला! बस को लावारिस छोड़ने पर चालक - परिचालक सस्पेंड

News Updates Network
0
देहरा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले से शिमला जाने के लिए लिफ्ट नहीं मिली तो शिमला के शोघी का व्यक्ति ज्वालामुखी बस अड्डे में खड़ी देहरा डिपो की बस को ही उड़ा ले गया. अब मामले में कंडक्टर और ड्राइवर पर भी गाज गिरी है. दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. यह घटना रविवार देर रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच हुई. आरोपी पेशे से ट्रक चालक है. उसे दाड़लाघाट में गिरफ्तार किया गया. डीएसपी तिलकराज ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है. इस बारे में आरएम देहरा कुशल कुमार ने कहा कि ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. आरएम ने कहा कि फिलहाल लापरवाही के लिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत में आरएम कुशल कुमार ने बताया कि ज्वालामुखी बस अड्डे से अज्ञात व्यक्ति रविवार देर रात लगभग एक से डेढ़ बजे परिवहन निगम के देहरा डिपो की एक बस (एचपी-36 सी-8326) को कहीं ले गया है. यह बस ज्वालामुखी-चंडीगढ़ रूट पर चलती है. थाना प्रभारी जीत सिंह ने एएसआई बलदेव शर्मा और टीम के साथ तुरंत मामले की छानबीन शुरू की. मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है।

शिमला तक थानों में बस चोरी की सूचना वायरलेस से पहुंचाई. इसके बाद पुलिस ने बस को ले जाने वाले व्यक्ति को दाड़लाघाट में पकड़ लिया. यह मामला फिल्मी ज्यादा लगता है. जब बस दाड़लाघाट के आसपास पहुंची तो रास्ते में खड़े एक एचआरटीसी कर्मी ने बस को हाथ दिया, बस रुकी. लेकिन इसी बीच उसे शक हुआ और उसने जब ड्राइवर से पूछा कि इस बस में न तो सवारियां है और न ही कंडक्टर, तो उसने कोई जबाव नहीं दिया. फिर पूछा कि यह बस तो देहरा डिपो की है, आरएम का नाम क्या है. वहीं उक्त आरोपी चालक ने कहा-भोलेनाथ नाम है. बस से उतरने के बाद एचआरटीसी कर्मी ने तुरंत देहरा आरएम कुशल कुमार को यह जानकारी दी. आरएम ने भी तुरंत इसकी सूचना बस को ढूंढने में लगी दाड़लाघाट व ज्वालामुखी पुलिस को दी. दाड़लाघाट पुलिस ने बस को तो ढूंढ लिया. लेकिन लगभग 5 किलोमीटर दूर तक उसने पास तक नहीं दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आरोपी को बस सहित पकड़ने में कामयाब हो गई. फिलहाल बस और आरोपी की ज्वालामुखी लाया गया है. बुधवार सुबह ही आरोपी को देहरा कोर्ट में पेश किया जाएगा और बस भी छूट पाएगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार निवासी शोघी (शिमला) के रूप में हुई है. व्यक्ति बैजनाथ, बज्रेश्वरी और ज्वालाजी मंदिर दर्शनों के लिए आया था. ज्वालाजी में देर रात बस अड्डे पर पहुंचा और शिमला जाने के लिए लिफ्ट की तलाश करने लगा. लिफ्ट न मिलने पर वह ज्वालामुखी बस अड्डे में खड़ी देहरा डिपो की बस को ही ले गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बस को भी कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है।

बस का रूट ज्वालामुखी से चंडीगढ़ का था. बस रविवार को ही चंडीगढ़ से ज्वालामुखी पहुंची थी. बस को ड्राइवर व कंडक्टर ने बस अड्डा ज्वालामुखी में पार्क किया और कहीं चले गए. बस अगले दिन सोमवार को लोकल रूट पर चल नहीं थी. लेकिन रविवार रात को ही बस गायब हो गई, जिसकी जिम्मेवारी बस के ड्राइवर व कंडक्टर की थी. ड्राइवर की यह भी गलती थी की उसने बस की चाबी भी बस के अंदर ही छोड़ रखी थी. जो उक्त ट्रक चालक के हाथ लगी और उसने बस स्टार्ट की व फिर अपने घर की ओर निकल पड़ा. फिलहाल एचआरटीसी प्रबंधन ने बस में कार्यरत दोनों ड्राइवर व कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

HRTC देहरा के आरएम कुशल कुमार ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह उन्हें फोन आने शुरू हो गए कि बस अड्डा ज्वालामुखी से अज्ञात व्यक्ति बस लेकर फरार हो गया है. उन्हें फिर दाड़लाघाट से ही एचआरटीसी के कर्मी ने फोन पर यह जानकारी दी कि देहरा डिपो की बस कोई अज्ञात व्यक्ति चलाकर जा रहा है. उसने यह भी जानकारी दी कि बस को हाथ दिया तो अज्ञात व्यक्ति ने बस रोकी जब उससे पूछा गया की बस में न तो सवारियां है और न ही कंडक्टर तो वह कोई उचित जबाव नहीं दे पाया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top