ज्वालामुखी: पंजियारा हत्याकांड के संदिग्धों की मीटिंग पूर्व पुलिस जांच अधिकारी के साथ , रेस्टोरेंट में हुई मीटिंग , जानें क्या है मामला

News Updates Network
0

ज्वालामुखी :परिवार वालों का कहना है की 22 अप्रैल 2021 को प्रकाश जग्गी सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे , इस दौरान प्रकाश जग्गी को अगवा करवा दिया गया । परिवार वालों ने उसी दिन यानी 22 अप्रैल 2021 को ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन में संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई । 

प्रकाश जग्गी जिनको अगवा किया गया था उनकी डेड बॉडी 09 मई 2021 को नेहरवान में पाई जाती है । ज्वालामुखी पुलिस स्टेशन को अभी तक जिन संदिग्धों के खिलाफ परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज करवाई है । उनसे कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है ।  

परिवार के सदस्य का कहना है की 06 जुलाई 2021 को जब मैं और मेरी बहन नादौन जा रहे थे तो मंझीन चौक के पास होटल पटियाल से SHO और पंजियारा हत्याकांड का संदिग्ध दोनों एक साथ निकले और लाल रंग की बेलिनो कार नंबर HP 36B 0111 में सवार होकर संदिग्ध ने 50 से 60 मीटर दूर मझीन चौक पर छोड़ा । यह घटना लगभग 7 बजे की बताई जा रही है ।

परिवार के सदस्य का कहना है पूर्व पुलिस जांच अधिकारी व संदिग्ध का रेस्टोरेंट में मीटिंग करना गंभीर चिंता का विषय है । परिवार वालों का आरोप SHO जांच को प्रभावित कर रहे है ।

इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश व डीजीपी हिमाचल प्रदेश को ईमेल के माध्यम से दे दी गई है । अब देखना ये होगा की अगली कार्यवाही क्या की जाती है ?

इतने हाई प्रोफाइल केस में पुलिस अधिकारी ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं वह आम आदमी को क्या न्याय दिलाएंगे/ आम आदमी न्याय के लिए क्या उम्मीद रख सकता है ?


न्याय की धूमिल पड़ती उम्मीद के समय इस तरह के वाक्या केस को किस दिशा में लेकर जा रहा है ?
और इस पर आला पुलिस अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे?

परिवार वालों का कहना है की अगर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जल्दी ही धरने का विकल्प चुना जायेगा ।  




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top