ऊना : आइपीएच महिला अफसर की कुर्सी पर बैठे बैठे हुई मौत - जांच शुरू

News Updates Network
0
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित जल शक्ति विभाग के डिवीजन नंबर -1 के कार्यालय में महिला कर्मचारी की कुर्सी पर बैठे बैठे जान चली गई। इस मामले का पता चलने के बाद से ही हर कोई हैरान। मृतक महिला का नाम 54 वर्षीय कुंता मनकोटिया पत्नी राजेंद्र कुमार था, जो हरोली उपमंडल के दौलतपुर गांव की निवासी थी। 

मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस द्वारा इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। शुरूआती छानबीन के दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए दफ्तर के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि जल शक्ति विभाग की डिविजन -1 के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात कुंता मनकोटिया रोजमर्रा की तरह अपनी सीट पर बैठे काम कर रही थी। इसी बीच अचानक से वह अपनी सीट पर बैठे-बैठे वह बेसुध हो गई। इसके बाद जब आसपास के कर्मचारियों ने जब महिला को आवाज लगाई तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया। 

महिला की खराब हालत देखते हुए सहयोगी कर्मचारियों ने उसे तुरंत उठाकर रीजनल अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कुंता मनकोटिया की कार्यालय में हुई मौत के बाद जहां आईपीएच विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत्यु के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हो पाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top