शिमला : ग्राम सभा बैठक में आपस में भिड़े प्रधान - उपप्रधान, चले लात घूसे - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
शिमलाः ग्राम पंचायत को चलाने व उसके विकास के लिए लोगों द्वारा अपने प्रतिनिधियों यानी प्रधान और उपप्रधान को चुना जाता है। ताकि वो अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखें व लोगों के मसले को सुलझाकर अपनी ग्राम सभा का विकास कर सकें। लेकिन प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत पड़ने वाले ठियोग उपमंडल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। 

यहां ग्राम सभा की मासिक बैठक के दौरान प्रधान-उपप्रधान के बीच बहस हो गई। इतना ही नहीं दोनों में लात घूंसे भी चल गए। जिस पर दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी ओर से एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॅास एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हई है। बतौर रिपोर्टस दोनों के बीच ये भिडंत पंचायत के विकास कार्यों को लेकर हुई है।

वहीं, कलिंद ग्राम पंचायत के उपप्रधान किशोरी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मासिक बैठक के दौरान वह पंचायत सचिव से किसी कार्य को गलत तरीके से करने पर बातचीत कर रहा था, तभी पंचायत प्रधान ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने भरी सभा के सामने उन्हें थप्पड़ भी जड़े। इससे आम जनता के समक्ष उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। जिस पर पुलिस ने पंचायत प्रधान के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 353, 332, 355 व 506 के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं, दूसरे पक्ष यानि कलिंद पंचायत के प्रधान सतीश वर्मा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि मासिक बैठक के दौरान उपप्रधान किशोरी लाल ने पंचायत के विकास कार्यों को लेकर उसके साथ गाली-गलोज की और उस पर लातें तक बरसाईं। इस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top