शिमला: भावुक हुए सीएम जयराम , बोले वीरभद्र कहते थे, बीजेपी अच्छी नहीं पर जयराम तुम अच्छे हो - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने उनके साथ की अपनी यादें साझा की हैं। जयराम ठाकुर ने उन्हें एक अच्छा इंसान और आदर्श पुरुष बताया। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर हॉलीलॉज पहुंच प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान वह भावुक भी नजर आए.

भाजपा अच्छी नहीं, पर जयराम तुम अच्छे हो:

वीरभद्र सिंह जयराम को अच्छा पर भाजपा को बुरा कहते थे. ठीक उसी तरह जैसे अटल जी के लिए विपक्ष कहता था अटल अच्छे नेता और इंसान हैं लेकिन उनकी पार्टी बुरी है. सराज की जनसभाओं में वीरभद्र सिंह बतौर सीएम जयराम को कहा करते थे कि जयराम भाजपा अच्छी नहीं पर तुम अच्छे हो। इससे जयराम ठाकुर भी वीरभद्र सिंह को अपना आदर्श मानते रहे हैं।


जब जयराम सीएम बने तो वीरभद्र सिंह ने अपने बयान में जयराम को ईमानदार सीएम की संज्ञा दी थी। मुख्यमंत्री बनते ही जयराम ने हॉलीलॉज पहुंचकर वीरभद्र से मिले, चंडीगढ़ पीजीआई वीरभद्र के लिए हेलीकाप्टर भेजना वीरभद्र सिंह और जयराम की अनुरक्ति के प्रमाण हैं।

सीएम जयराम ने बांधे तारीफ के पुल:

इसे स्वर्गीय वीरभद्र का प्यार समझा जाए या उनका अनुराग। सीएम जयराम ठाकुर से वीरभद्र सिंह का गहरा नाता रहा है। वीरभद्र सिंह बतौर सीएम जब भी सराज दौरे पर आते थे तो प्रोटोकाल के हिसाब से जयराम वीरभद्र सिंह के आदर सत्कार में कोई कमी नहीं रखते थे और न ही वीरभद्र सिंह उन्हें छोड़ते थे। दोनों में पार्टी से उठकर कुछ अनुराग रहा कि हर कोई उनके स्नेह का कायल हो गया था।


जयराम ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह से मिलने पर किसी शख्सियत से मुलाकात की अनुभूति होती थी। वे एक अच्छे इंसान थे। नेता के रूप में देश भर में अपनी पहचान बनाई। छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहते हुए भी हिमाचल की बात उन्होंने प्रखरता से रखी। मैं व्यक्तिगत रूप से उनके बहुत नजदीक भी रहा। वैचारिक रूप में हम सत्ता और विपक्ष के दो हिस्से रहे।

विधानसभा के अंदर हमेशा रहे मार्गदर्शक:

विधानसभा के अंदर जब गरमागरमी होती थी तो माहौल को शांत करने में अहम भूमिका निभाते थे। प्रदेश के विकास में उनका बड़ा योगदान है। उन्हें मजबूत नेतृत्व के रूप जाना जाता है। विपरीत परिस्थितियों में विचलित नहीं होते थे। प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस पार्टी में उनका बड़ा कद था। बहुत बड़ा नेतृत्व उन्होंने अपने हाथों से बड़ा किया है, जो नेतृत्व सफल हुआ है। 


विधानसभा के अंदर मैं भी 24 साल से हूं, उनको देखा कि संतुलन नहीं खोना, अपनी बात जहां कहना है, वहां प्रखर ढंग से कहते थे। सार्वजनिक, विधानसभा में भी सहजता से वो बात कहते थे,  जो उनका लगता था कि कहनी चाहिए।  प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई। हिमाचल के विकास में जो उनका योगदान रहा है, उसे हम आगे बढ़ाएंगे। 

जब मेरा हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया:

मेरे विधानसभा क्षेत्र में आना हुआ, मैं विधायक के नाते अभिनंदन करने पहुंचा। जंजैहली में उन्होंने पूछा आप कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं, मैंने कहा कि आपकी पार्टी में अलग आयोजन किया है मुझे जाना चाहिए, उन्होंने हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठाया और कहा - आप चल रहे हैं। मैने गाड़ी में पूछा, आप मुझे बोलने का मौका तो नहीं देंगे तो उन्होंने कहा कि आप बोलेंगे। मैंने समस्याएं उनके सामने उठाईं। साथ भोजन भी किया।

जब कसके लगाया गले वीरभद्र ने:

सीएम जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह की बेटी की शादी के वाक्या को याद करते हुए बताया - हम बधाई देने पीटरहॉफ गए तो उन्होंने कसके मुझे गले लगाया। इसकी बाद में फोटो भी वायरल हुई। उन्होंने अपने संबंधियों से मेरा परिचय करवाया, मेरे बारे में कहा कि ये अलग आदमी है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top