कुल्लू : ठगी का मामला ! कर्नल बनकर लोगों से करता था ठगी - पुलिस ने दबोचा

News Updates Network
0
कुल्लू : पुलिस थाना मनाली में एक ठगी का मामला सामना आया है, जिसमें व्यक्ति से 25000 रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर साईबर सेल की मदद ली और आरोपी को मनाली पुलिस के साथ मिलकर धर दबोचा। शिकायतकर्ता ने बताया कि मनाली से किसी व्यक्ति ने उसे फोन किया और बताया कि वो बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल है। बीआरओ के बहुत सारे काम देखता है आजकल बीआरओ में जवानों के लिए और स्टोर के लिए काफी समान की खरीददारी होनी है जिसकी डिमांड बहुत बड़ी रहेगी। अगर आपने वो सामान बेचना है तो आप उससे संपर्क कर सकते हैं और आपको समान का कॉन्ट्रेक्ट दिलवा दूँगा। उन्होंने बताया कि बातचीत करने के लिए डील करवाने के लिए उसने दिल्ली से मनाली बुलाया और एक होटल मे डील तय हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने 25000 कैश लिया और कहा कि आपको प्रश्न भेजता हूँ और रफू चक्कर हो गया। 

उन्होंने बताया कि उसके बाद से उसका फोन बन्द आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते ही साईबर सेल की मदद ली और आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया की वो बर्ष 2000 से अलग-अलग राज्यों में ठगी कर चुका है, जिसमें मुंबई, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली, उत्तराखंड, मंडी और कुल्लू में कई लोगों को निशाना बना चुका है। आरोपी ने यह भी बताया कि सबसे पहले इसने ठगी अखबारों में दी गई एड से शुरू की थी। वहां पर बहुत सारे लोगों के डिटेल मिल जाती हैं और वो लोगों को फोन करके बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से ठगी का शिकार बनाता था। धीरे-धीरे उसने काफी सारी चीजें सीखी, हर घटना के बाद नंबर बदलता था लोकेशन बदलता था, और बड़ी ठगी करने की बजाय छोटी छोटी ठगी को अंजाम देता था ताकि पुलिस भी मामला दर्ज न करें और अगर कहीं पकड़ा भी जाये तो आपस  ही मामला रफा दफा हो जाए। 

आरोपी के पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई है जिनकी अभी जाँच चली हुई है आरोपी से कई बैंक खाते एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद हुए हैं जिनके बारे में जांच जारी है। आरोपी पिछले दो वर्षों से जिला कुल्लू में मनाली और पतलीकुहल के एरिये में रहकर बाहरी राज्यों के लोगों को वहां बुलाकर ठगी का लगातार खेल खेल रहा था। मनाली में ही 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है जो अभी तक की पूछताछ में पता चला है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है ताकि पुलिस रिमांड हासिल किया जा सके और जितनी भी इसने ठगी की हैं उनके बारे में सही रूप से जानकारी मिल सके। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top