मंडी : टेंपो से पकड़ा 400 टीन बिरोजा , तीन गिरफ्तार

News Updates Network
0
मंडी: मंडी पुलिस ने एक टैम्पो से बिरोजा के 400 टीन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस थाना सदर की टीम रविवार को जब गश्त पर थी तो दोपहर बार 3.30 बजे नेला-मझवाड सड़क पर एक पंजाब नंबर का टैम्पो मझवाड की तरफ से आया। जब टैम्पो को रोककर ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उक्त टैम्पो में कोई गैर-कानूनी सामान ढोने का शक हुआ। जब नियमानुसार उक्त टैम्पो की तलाशी ली गई तो उसमें से बिरोजा के 400 टीन बरामद हुए।

मौके पर चालक पुलिस कारवाई से घबरा गया और इस संदर्भ में कोई भी परमिट/लाइसैंस नहीं दिखा सका, जिस पर पुलिस ने चालक के खिलाफ थाना सदर मंडी में आईपीसी की धारा 379व भारतीय वन अधिनियम की धारा 41,42 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि टैम्पो चालक व एक अन्य व्यक्ति को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में आगामी जांच जारी है।

2 वर्ष पूर्व भी सिरमौर जिले के एक नेता की संलिप्तता बिरोजा तस्करी में सामने आई थी। उस दौरान भी इसी मार्ग पर वन विभाग के डिपो से अवैध तरीके से बिरोजे के टीन तस्करी कर ले जाए जा रहे थे। बाद में इस मामले में गाड़ी पकडऩे वाले एक एसएचओ को भी तबादले की मार झेलनी पड़ी थी। आशंका है कि यहां पहले की तरह इस मार्ग पर अवैध तरीके से बिरोजे की तस्करी हो रही है जो पंजाब बॉर्डर के पास लगी फैक्टरी में जाता है। करीब 2 साल बाद फिर इस प्रकार की तस्करी इसी ओर इशारा कर रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर किसके इशारे पर यह धंधा चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top