हिमाचल : पेट्रोल ने शतक जड़ा, शिमला ,चम्बा और बिलासपुर में पेट्रोल 100 के पार

News Updates Network
0
शिमला: हिमाचल प्रदेश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. प्रदेश में उलटी गंगा बह रही है. शराब सस्ती हो रही है और दूध महंगा हो रहा है. आम आदमी का जीना मुहाल गया है, लेकिन खाद्य मंत्री जी कह रहे हैं कि अखबार पढ़ो. शराब महंगी हो गई है और दालें और खाद्य तेल की कीमतें कम हुई है. राजधानी शिमला में पावर पेट्रोल ने शतक मार लिया है. सीएम कह रहे हैं कि थोड़ा इतंजार करना होगा. शिमला में पावर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 100.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई और सामान्य पेट्रोल 96.65 रुपये है. डीजल के दाम 88 रुपये 33 पैसे प्रति लीटर है. चंबा, बिलासपुर और काजा में भी पेट्रोल 100 रुपये बिक रहा है।

हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति एक जुलाई से लागू हो गई है. 31 मार्च, 2022 तक नौ महीने के दौरान यह नई नीति लागू रहेगी. नई नीति के तहत लाइसेंस फीस और एक्साइज ड्यूटी कम होने से देशी और भारत में निर्मित विदेशी शराब के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते होंगे. लोगों की सहूलियत के लिए इस साल डिपार्टमेंटल स्टोर में भी कुछ शर्तों के साथ शराब बिक सकेगी. विदेशी और महंगी शराब की उपलब्धता बनाए रखने के लिए थोक विक्रेताओं को अब किसी स्टेट कस्टम बांडेड वेयरहाउस से शराब लेने की छूट दी गई है. नई नीति से सरकार को पिछले साल की तुलना में 228 करोड़ रुपये बढ़कर करीब 1829 करोड़ का राजस्व आएगा।

हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति एक जुलाई से लागू हो गई है. 31 मार्च, 2022 तक नौ महीने के दौरान यह नई नीति लागू रहेगी. नई नीति के तहत लाइसेंस फीस और एक्साइज ड्यूटी कम होने से देशी और भारत में निर्मित विदेशी शराब के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते होंगे. लोगों की सहूलियत के लिए इस साल डिपार्टमेंटल स्टोर में भी कुछ शर्तों के साथ शराब बिक सकेगी. विदेशी और महंगी शराब की उपलब्धता बनाए रखने के लिए थोक विक्रेताओं को अब किसी स्टेट कस्टम बांडेड वेयरहाउस से शराब लेने की छूट दी गई है. नई नीति से सरकार को पिछले साल की तुलना में 228 करोड़ रुपये बढ़कर करीब 1829 करोड़ का राजस्व आएगा।

बता दें कि इससे पहले, बीते मार्च में घरेलू सिलेंडर 25 रुपये महंगा हुआ था. फरवरी में तीन बार हुई बढ़ोतरी में सिलिंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे. व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 76 रुपये बढ़ गए हैं. ऐसे में ढाबों में खाना महंगा हो सकता है. घरेलू सिलिंडरों पर अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक सब्सिडी कोटे में 12 सिलिंडर मिलेंगे. इससे पहले एक सिलेंडर का रेट 906 रुपये थे. जो अब बढ़ गया है. जनता पर महंगाई की मार बढ़ती जा रही है और सरकारी खजाने भर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top