बिलासपुर: कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए डॉ भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

News Updates Network
0
बिलासपुर :डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी  दडोलां के पदाधिकारियों व सदस्यों और गांव के युवाओ के सहयोग से  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमे सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान  रखा गया और योग की कई गतिविधियां  की गई जैसे नमस्कार आसन,वज्रासन ,  वृक्षासन दंडासन, ताड़ासन , स्वर्गासन ,स्वासन कपालभाति ,इत्यादि की गयी डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीष् कुमार ने बताया की योग का मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही  महत्वपूर्ण है ।

इसलिए हमारी युवाओं से अपील है कि  रोज  हमें योग करना चाहिए  जिससे हम मानसिक व शरीरिक रूप से मजबूत होंगे योग की शुरुवात भारत से ही हुई है जिसे देखकर सभी देश 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप मे  मनाते है ।


इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, अनमोल कुमार,अश्वनी कुमार,अजय कुमार, सोनू डोगरा, करण कुमार ,संदीप, नवीन, मोहित, दिक्षु,सदस्य इत्यादि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top