बिलासपुर : एचआरटीसी बिलासपुर अड्डा प्रबंधन की मनमानी, सवारियां कहती रही बस समय पर भेजो परंतु अड्डा इंचार्ज ने किया साफ इनकार - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
बिलासपुर: बिलासपुर से बंदला रूट पर चलने वाली बसों में अक्सर ओवरलोडिंग पाई जाती है । सरकार ने कोरोना काल में बसों की सीटिंग कैपेसिटी निर्धारित की है। बिलासपुर से बंदला ब्रहमपुखर रूट जोकि 5:30 बजे बिलासपुर से बस चलती है जिसमे 50 प्रतिशत सवारी पूरी थी परंतु अड्डा इंचार्ज ने बस को भेजने से साफ मना कर दिया । 

जनता अड्डा इंचार्ज से मिली

स्थानीय जनता अड्डा इंचार्ज बिलासपुर केेे पास पहुंची और उन्होंने आग्रह किया कि बस का जो रूट है उस समय पर है गाड़ी को भेजा जाए परंतु उन्होंने गाड़ी को भेजने से साफ इंकार कर दिया । उसकेेे बाद 6:00 बजे गाड़ी को भेजा उसमें सवारिया ओवरलोड थी, साथ में यह भी कह दिया की मैं 6:15 पर जो गाड़ी चलती है उसे नहीं भेजूंगा । जो गाड़ी 5:30 बजे है बिलासपुर से बंदला ब्रह्मपुखर के लिए चलती है , वह वापस 7:00 बजे ब्रह्मपुखर से बंदला के लिए चलती है जिन सवारियों ने ब्रह्मपुखर से आना था उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा । क्योंकि जिस गाड़ी को भेजा उस गाड़ी को परनाली ही रोक दिया ।


अड्डा इंचार्ज से एक बार फिर की गई बात

लगभग 15 से 20 सवारियां 6:15 पर जो गाड़ी चलती है उस बस के लिए बस अड्डे में पहुंची । परंतु गाड़ी भेजने के लिए साफ इंकार कर दिया गया ।

6:15 पर चलने वाली गाड़ी ना भेजने के कारण अड्डा इंचार्ज बिलासपुर से एक बार फिर बात की गई परंतु उन्होंने उस गाड़ी को भी भेजने से मना कर दिया । हवाला दिया कि मुझे सरकार और आर एम के आदेश है ।
ऐसे कौन से आदेश सरकार ने पारित किए है कि गाड़ी को ना भेजा जाए ?

आरएम बिलासपुर को किया गया फोन

उसकेे बाद आर एम बिलासपुर को फोन किया गया परंतु मौकेेे पर फोन स्विच ऑफ पाया गया । 
क्या सरकार ने जो फोन नंबर क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर को दिया है वह क्या स्विच ऑफ़ रखनेेेे के लिए दिया है?  क्या जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है?

स्थानीय जनता का यह भी कहना है कि जो गाड़ी सुबह 7:00 बजे बंदला से ब्रह्मपुखर के लिए चलती है वह भी कुछ दिनों से परनाली से ही ब्रह्मपुखर के लिए चली जाती है जबकि रूट बंदला से ब्रह्मपुखर का है।
 
माननीय मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से निवेदन रहेगा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए । जिससे जो लोगों को समस्या होती है उससे निजात मिल सके ।





Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top