हिमाचल प्रदेश : पूर्व विधायक ज्वाली नीरज भारती पर शिमला में एफआईआर दर्ज - जानें मामला

News Updates Network
0


हिमाचल में कुछ दिन पहले एक पत्र बम निकला था जिसमें हिमाचल सरकार के एक मंत्री और किसी महिला के संदर्भ में भ्रष्टाचार और रंगरलियों को लेकर कर एक पत्र में बात कही गयी थी और वो किसी पवन नाम के ब्यक्ति द्वारा लिखा गया था इसी दौरान नीरज भारती ने भी अपनी एक पोस्ट में उस पत्र को डालते हुए लिखा था कि "रासलीला और कैशलीला साथ साथ चल रही है क्या सरकार में"।

अगले दिन मुख्यमंत्री ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा था कि इस पत्र की जांच की जाएगी और बदनाम करने वाले को बख्शा नही जाएगा।

आज 15 जून को नीरज भारती को  एएसपी साइबर क्राइम शिमला का कॉल आया जिसमें उन्हें 18 तारीक को हाजिर होने का फरमान मिला है उस फरमान में सिर्फ केस नंबर और धाराएं लिखी थी बाकि कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि किस संदर्भ में केस रजिस्टर किया है।

बताया जा रहा कि हाई कोर्ट के एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने एएसपी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि ये पत्र बम वाली पोस्ट शेयर करने पर एफआईआर की गई है औऱ शक जताया गया है कि हो सकता  ये पत्र बम नीरज भारती ने ही जारी किया हो।

आपको बता दें कि FIR वाली बात पता चलने पर भारती ने दोबारा फिर पोस्ट डालकर बयान जारी किया है कि मैने किसी प्रकार का पत्र जारी नही किया है और सरकार को चेतावनी दी है कि जिसने पत्र जारी किया है पहले उसे पकड़ो तथा उसके बाद नीरज भारती ने दोबारा फिर पत्र शेयर किया है।

आपको बता दें नीरज भारती अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं औऱ इस बार फिर सुर्खियों में हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top