जियो यूजर्स अब व्हाट्सएप से कर सकेंगे रिचार्ज व ले सकेंगे कोविड वैक्सीन की जानकारी ,जानें कैसे पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
नई दिल्‍ली. रिलायंस जियो ने कोरोना संकट के बीच अपने यूजर्स की मदद के लिए बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत जियो यूजर्स अब सिर्फ व्हाट्सऐप  की मदद से अपना मोबाइल नंबर रीचार्ज कर सकेंगे. यही नहीं, यूजर्स अपने नजदीकी वैक्‍सीनेशन सेंटर पर कोविड वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी भी ले सेकेंगे. जियो ने यह सर्विस व्‍हाट्सऐप चैटबॉट के जरिये शुरू की है. कंपनी के मुताबिक, अब जियो यूजर्स व्हाट्सऐप की मदद से बिलों का भुगतान, सवालों के जवाब और शिकायत करने के साथ ही चैटबॉट पर कई सेवाओं का फायदा ले सकेंगे.

नई सर्विस के लिए इस नंबर पर लिखना होगा 'Hi'

जियो ने अपने ग्राहकों को व्‍हाट्सऐप की मदद से सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए नई सर्विस शुरू की है. यह सर्विस फोन नंबर 7000770007 पर उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल 'Hi' लिखना है. इस सर्विस के जरिये आप अपने आसपास कोविड वैक्सीन की उपलब्धता का पता लगा सकेंगे. यही नहीं, कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी आप बिना वनटाइम पासवर्ड के इस चैटबॉट के जरिये जान सकेंगे. जियो का यह व्हाट्सऐप चैटबॉट दूसरे मोबाइल नेटवर्क के लिए भी काम करता है. इसकी मदद से वैक्सीन से संबंधित जानकारी के साथ जियो अकाउंट रीचार्ज भी किया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top