हिमाचल प्रदेश :अब ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन पर वैक्सीन शुरू

News Updates Network
0
ऊना  : जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग का झंझट खत्म कर दिया गया है। सोमवार को नई व्यवस्था के तहत 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के ग्रामीण युवकों को स्लॉट बुकिंग की बजाय स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीनेट करने का अभियान शुरू किया गया। सरकार की इस नई व्यवस्था को युवाओं ने भी सराहा है और स्लॉट बुकिंग के झंझट को खत्म करने का स्वागत भी किया। महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को जिला भर में 27 सत्र आयोजित किए गए। हालांकि प्रति 100 लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन वैक्सीनेशन केंद्रों पर अधिक भीड़ को देखते हुए कुछ स्थानों पर अधिक लोगों को भी लाभान्वित करने का फैसला लिया गया। जिसके तहत सोमवार को कम से कम 3000 युवाओं को वैक्सीनेशन देने की व्यवस्था की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के 18 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के युवाओं को अब स्लॉट बुकिंग की बजाय स्पॉट रजिस्ट्रेशन के आधार पर वैक्सीनेशन का प्रावधान कर दिया गया है। सोमवार को वैक्सीनेशन के महा अभियान के पहले दिन भर में 27 सत्र आयोजित किए गए। हालांकि जिला में प्रत्येक सत्र 100 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अधिक भीड़ होने की परिस्थिति में कुछ एक केंद्रों पर 100 से ज्यादा लोगों को भी लाभान्वित करने का फैसला लिया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा सोमवार को करीब 3000 लोगों को वैक्सीनेशन देने की व्यवस्था की गई थी। सरकार द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था के अनुसार अब 18+ युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग का झंझट खत्म कर दिया गया है। अब केवल मात्र सपोर्ट रजिस्ट्रेशन के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को वैक्सीनेशन दी जा सकेगी। सीएमओ उना डॉ रमन शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को वैक्सीनेशन का लाभ प्रदान करने के लिए अब स्लॉट बुकिंग के बजाय स्पॉट रजिस्ट्रेशन का सिस्टम अपनाया जा रहा है। इस सिस्टम को केवल मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। हालांकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को अब भी स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही वैक्सीनेशन दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top