भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू की लग्जरी एसयूवी, जानें शानदार फीचर्स और कीमत ,पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
BMW X7 M50d Dark Shadow Edition: प्रीमियम लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मनी की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई X7 M50d Dark Shadow (डार्क शैडो) एडिशन एसयूवी लॉन्च कर दी है। दमदार इंजन और आकर्षक डिजाइन वाली इस लग्जरी कार की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये रखी गई है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस लिमिटेड एडिशन कलेक्शन कार की बुकिंग चालू कर दी है। कंपनी ने बताया है कि भारत समेत दुनिया भर में X7 M50d डार्क शैडो एडिशन एसयूवी की सिर्फ 500 यूनिट्स ही बेची जाएगी। भारतीय बाजार में यह एसयूवी सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 

लुक और डिजाइन

बीएमडब्ल्यू की फ्लैगशिप एसयूवी का यह डार्क शैडो एडिशन रेंज के टॉप मॉडल M50i वेरिएंट पर आधारित है। जिसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर थीम और स्पोर्टी लुक मिलता है। BMW X मॉडल में पहली बार कंपनी ने फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मेटैलिक नाम के स्पेशल पेंट फिनिश का उपयोग किया है। X7 M50d डार्क शैडो एडिशन के किडनी ग्रिल, रूफ रेल्स और टेलपाइप को ब्लैक थीम दिया गया है। इस एसयूवी में वी-स्पोक डिजाइन के 22-इंच एम लाइट-अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो खास तौर पर इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें जेट-ब्लैक मैट फिनिश के साथ और मिक्सड टायर से लैस है। इस एसयूवी में एम स्पोर्ट पैकेज भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलता है। 

इंजन, पावर और स्पीड

बीएमडब्ल्यू एक्स7 एम50डी डार्क शैडो एडिशन एसयूवी में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 400 hp का अधिकतम पावर और 760 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह एसयूवी सिर्फ 5.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

मिलते हैं शानदार फीचर्स

X7 M50d डार्क शैडो एडिशन एक 6-सीटर कॉन्फिगरेशन वाली तीन-पंक्ति वाली एसयूवी है जिसमें दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स मिलती हैं। एसयूवी के फ्रंट सीट्स में मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल कम्फर्ट सीट्स हैं। इस एसयूवी में एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी है जो तीसरी पंक्ति तक फैला हुआ है।

इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एसयूवी के केबिन के अंदर 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। डिस्प्ले में 3डी नेविगेशन, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले की, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एपल कारप्ले के साथ-साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी शामिल है। इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम भी मिलता है। 

बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले

इस एसयूवी में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल होने वाली 'ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक्स/लॉक' (ADB-X), एक्सटेंडेड 'डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल' (DTC), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह पहला बीएमडब्ल्यू एक्स7 मॉडल है जिसमें पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (पीडीसी) जैसा फीचर्स दिया गया है और इसके साथ ही आगे और पीछे दोनों तरफ सेंसर शामिल हैं। इसमें विंडस्क्रीन पर ड्राइविंग से संबंधित जानकारी के लिए बीएमडब्ल्यू हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है। 


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top