बिलासपुर : अंकिता बनी सेना में लेफ्टिनेंट , क्षेत्रवासियों का कहना सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत

News Updates Network
0


हिमाचल प्रदेश में खंड विकास झंडूता के जंगला बेहरन गांव की रहने वाली अंकिता ठाकुर ने सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं आपको बता दें कि अंकिता ने एमएनएस कालेज नालागढ़ से बीएससी नर्सिंग का कोर्स किया है। इसी के साथ अंकिता ने अपनी इस महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया है। वहीं आपको बता दें कि अंकिता अपनी इस मंजिल तक पहुंचने का श्रेय अपने पिता जोगिंद्र सिंह, माता लज्या देवी एवं अपने मामा कुलवंत सिंह धटवालिया, जोकि हमीरपुर की रैली जजरी स्कूल में लोक प्रशासन के प्रवक्ता हैं, को दिया है। इसी के साथ अंकिता की शादी जिला हमीरपुर के समैला गांव में 2020 में हुई थी।

इसके अलावा अपनी सफलता के लिए अंकिता ने पति, सास-ससुर एवं अपनी ननद का भी धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें आगे पढ़ाई करने का मौका दिया और समय-समय पर उसका मार्गदर्शन भी किया। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंकिता ने बारहवीं की पढ़ाई शहीद अश्विनी कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झंडूता से की है। इसी के साथ झंडूता एवं बिझड़ी निवासियों ने अंकिता को बधाई दी है और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अंकिता इस क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top