बिलासपुर :AIIMS प्रशासन स्थानीय लोगों का भी ध्यान रखें : राम लाल ठाकुर

News Updates Network
0
बिलासपुर :कोठीपुरा स्थित एम्स  प्रशासन के रवैये से खफा साथ लगते कोठीपुरा एवं अन्य ग्रामीणों ने श्री नयना देवी चुनाव क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर की अगुवाई में उपायुक्त रोहित जम्वाल से मिले और एम्स की साइट जहाँ पर भारी बारिश से नुकसान हुआ है वहां का भी दौरा किया। इस अवसर पर विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि एम्स द्धारा जारी निर्माण कार्यो का मलबा नालों में डाला जा रहा है जिससे न केवल बारिश के कारण सारा मलबा लोगों के खेतों में जा रहा है जिससे उनकी सारी फसल भी प्रभावित हो रही है। बल्कि इससे उनके पुराने आने जाने के रास्ते व प्राचीन जलस्त्रोत भी बंद हो चुके है। जिससे लोगों को आए दिन भारी परेशनियों से जूझना पड रहा है। तथा पीने का पानी भी खरीदकर प्रयोग करना पड रहा है।  मौके पर मौजूद लोंगो में से 6 खेत कमल कुमार के और  रास्ता बंद हो गया है, कुआं बंद और ग्रीन हाउस  महेंद्र सिंह का खराब हो गया है। शिवराम के घर बारिश की मिट्टी से भर गया है,   धनी राम के 2 खेत नष्ट हो चुके है, निक्कू राम 7 खेत बजरी से भर चुके हैं, अनन्त राम का जमीन बोर वेल दब नष्ट हो गया है। यह सब ग्रामीण ठाकुर राम लाल के साथ उपायुक्त से भी मिले और उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स प्रशासन द्धारा प्रभावित एवं साथ लगती ग्राम पंचायतो के लोगो की समस्याओं की सुनवाई नहीं हो रही है। इस अवसर पर प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि एम्स प्रशासन द्धारा किए जा रहे निर्माण कार्र्याे से निकलने वाला मलबा नालों आदि में गिराया जा रहा हैै जो बीते दिन हुई भारी बारिश के कारण उनके खेतों तक पहुंच गया है  व खेत पानी से भर गए है। इसके अलावा प्राचीन जल स्त्रोत व कई आने जाने वाले रास्ते भी समाप्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि एम्स प्रभावितों को वहां न तो रोजगार दिया जा रहा है और न ही उनकी मांगों को सुना जा रहा है । तथा बार एम्स प्रशासन को अवगत करवाने पर भी गौर नहीं किया जा रहा है। 

इस अवसर पर विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि उपायुक्त ने ग्रामीणों पर उचित कार्रवाई की करने का आश्वासन दिया। तथा जल शक्ति विभाग ने शीघ्र पेयजल समस्या का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान व हेमराज ठाकुर व युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर सहित काफी में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top