कोरोना के मामले फिर 50 हज़ार के पार , 24 घंटे में 1258 लोगों की मौत

News Updates Network
0
नई दिल्‍ली: देश में कोरोना संक्रमण  की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही हो लेकिन दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट ने हर किसी की परेशानी बढ़ा दी है. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए केस 50 हजार के ऊपर चले गए हैं. 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय  के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 50 हजार 40 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1258 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 86 हजार 403 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 32,17,60,077 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,25,893 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 9,812 नए मामले सामने आए और 179 लोगों की संक्रमण से जान चली गई,  जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,26,847 हो गई तथा मृतकों की संख्या 1,20,881 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से मौत के 179 नए मामलों में 106 मामले पिछले 48 घंटे के हैं तथा 73 मामले पिछले सप्ताह सामने आए. 

एक दिन में 8,752 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दिए जाने के बाद राज्य में अब तक 57,81,551 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इस समय राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 95.93 प्रतिशत और संक्रमण से मृत्यु दर दो प्रतिशत है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top