हिमाचल प्रदेश :वैक्सीन लगवाने के लिए अब 21 जून से स्लॉट बुकिंग का झंझट खत्म

News Updates Network
0
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन  के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए राहत की खबर है. अब स्लॉट बुंकिंग का झंझट ही खत्म होने जा रहा है. हिमाचल में 21 जून से हर आयु वर्ग के लोगों को अब बिना स्लॉट बुक करवाए कोरोना वैक्सीन लगेगी. मौजूदा समय में 18 से 44 आयु वालों को वैक्सीन लगाने के लिए स्लॉट बुकिंग करवानी पड़ रही है।

इस वजह से काफी परेशानी भी पेश आ रही थी. लोगों को 100-100 किमी दूर जाकर भी वैक्सीन लगानी पड़ रही थी. लेकिन अब 21 जून से स्लॉट बुकिंग बंद होगी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इससे वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा. फिलहाल, हिमाचल के पास अभी 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए 7 लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।

वैक्सीनेशन की सप्लाई बढ़ी

21 जून के बाद अब सभी एक ही श्रेणी में आ जाएंगे. यह 7 लाख डोज सभी आयु वर्ग को लगना शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि 21 जून के बाद सभी कैटागरी एक हो जाएगी और एक ही वैक्सीन की खेप 21 जून के बाद बिना स्लॉट बुकिंग के 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन लगेगी. केंद्रों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. बता दें कि हिमाचल में 30 फीसदी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन लग चुकी है।

हिमाचल में घटे मामले

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 664 मरीजों ने कोरोना को मात दी. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,98,876 पहुंच गया है. इनमें से अब तक 191041 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय कोरोना मामले घटकर 4432 रह गए हैं और अब तक 3382 संक्रमितों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 18843 लोगों के सैंपल लिए गए. प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top