हिमाचल : डेल्टा प्लस स्ट्रेन का हिमाचल में अभी तक कोई मामला नहीं , 109 यूके स्ट्रेन व 76 डेल्टा स्ट्रेन के मामले पाए गए

News Updates Network
0

शिमला
: हिमाचल प्रदेश में डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है, हालांकि दूसरी लहर में मृत्यु दर मे वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश से कोविड-19 के पाॅजिटिव मामलों के परीक्षण के लिए 1113 सैंपल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली को भेजे गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, 109 नमूनों में यूके स्ट्रेन की उपस्थिति देखी गई है, जबकि आठ सैंपल ने कापा स्ट्रेन के लिए पाॅजिटिव और 76 सैंपल डेल्टा स्ट्रेन के लिए पाॅजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, राज्य में अभी तक डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है।

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड महामारी की दूसरी लहर में पहली लहर की तुलना में 1493 अधिक लोगों की मृत्यु हुई है. पहली लहर में मामलों की संख्या 58403 थी जो दूसरी लहर में 27 जून, 2021 तक 143262 हो गए. दूसरी लहर में पाॅजिटिविटी दर भी दोगुनी से अधिक हो गई. दूसरी लहर में 2475 मौतें हुई हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केवल 982 मौतें हुई थीं. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में मृत्यु दर 1.68 से बढ़कर 1.72 हो गई, जबकि पाॅजिटिविटी दर भी पहली लहर की तुलना में दोगुनी हुई. पहली लहर में 5.48 की पाॅजिटिविटी दर देखी गई जो दूसरी लहर में बढ़कर 10.73 हो गई।

दरअसल, हिमाचल में इन दिनों टूरिस्ट की संख्या में काफी इजाफा हुआ. आलम यह है कि एक दिन में रविवार को अटल टनल से रिकॉर्ड 6400 वाहन गुजरे है. शिमला, मनाली और दूसरे शहरों में टूरिस्ट बहुत बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और बिना मास्क के घूम रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top